लाल सोना(अवसर विशेष म)
ऐसे नही की बाजार में टमाटर की कमी है। सबके पसरे में टमाटर दिखता है, फिर भी महंगा है, क्योंकि ये टमाटर किसानो का नही व्यापारियों का है। जमाखोरियो को सबक सिखाना होगा---नही तो---
सुनने में आया है कि, फलां गांव में टमाटर(कोल्ड स्टोरेज टमाटर में कीड़े के कारण) खाकर 20,25 लोग बीमार हो गए।
कुंडलियाँ
पसरा मा सबके दिखे, लाले लाल पताल।
एखर मतलब भाव बड़, लेवत हवै दलाल।।
लेवत हवै दलाल, रकम अड़बड़ हे भारी।
काये करै किसान, उजड़गे बखरी बारी।।
जमाखोर के शोर, बदलदिस नक्सा खसरा।
महँगा हवै पताल, तभो माढ़े सब पसरा।।
जीतेन्द्र वर्मा"खैरझिटिया"
बाल्को,कोरबा(छग)
No comments:
Post a Comment